"भीड़ का अंदाजा था, लेकिन कम समय में हो गई घटना", नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ पर रेलवे का बयान
नई दिल्ली, 16 फरवरी - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ | DCP रेलवे KPS मल्होत्रा ने कहा, "हमने भीड़ का अंदाज़ा लगया था, लेकिन यह घटना बहुत कम समय में घटित हुई। रेलवे द्वारा तथ्यों की जांच की जाएगी। जांच के बाद, हम घटना के पीछे के कारणों का पता लगाएंगे।
#नई दिल्ली
# स्टेशन
# रेलवे