प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का किया स्वागत
दिल्ली, 17 फरवरी - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी की अगवानी करने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी 17-18 फरवरी को भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे। अपनी यात्रा के दौरान वे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।
#प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का किया स्वागत