महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
फतेहगढ़ साहिब (जतिंदर सिंह राठौर), 18 फरवरी - उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में बर्फानी सेवा दल द्वारा ले जाई गई एक बस का समूह, बर्फानी सेवा दल के सदस्य विक्की सूरी और योगेश कुमार के नेतृत्व में पहुंचा। पंडित अनूप शर्मा द्वारा पूजा-अर्चना के बाद इसे रवाना किया गया। जिसमें लगभग 60 श्रद्धालु शामिल हैं। बस को कांग्रेस पार्टी ओबीसी के चेयरमैन एवं नगर पार्षद गुलशन रॉय बॉबी और नगर पार्षद प्रवीण कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर गुलशन राय बॉबी और प्रवीण कुमारी ने बताया कि बर्फानी सेवा दल ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में 2 बसों का जत्था भेजा था। उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ का दिन 144 वर्षों के बाद आता है और इस महाकुंभ के दौरान जो व्यक्ति स्नान कर सच्चे मन से भगवान की पूजा करता है, उसकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।