दिल्ली में अगले मुख्यमंत्री के लिए विधायक दल की बैठक आज


नई दिल्ली, 19 फरवरी -  शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम का भी ऐलान हो जाएगा। आज शाम 7 बजे प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के नव निर्वाचित 48 विधायक और कुछ प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। उससे पहले दिन में केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से केंद्रीय पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे, जिनकी मौजूदगी में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बैठक के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा, जिसके बाद वह पार्टी नेताओं के साथ राजनिवास जाकर एलजी से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। राष्ट्रपति की मंजूरी लेकर एलजी इस संबंध अधिसूचना जारी करेंगे, जिसके बाद गुरुवार की सुबह सीएम और उनके मंत्रिमंडल के 6 सहयोगी रामलीला मैदान में शपथ लेंगे।
 

#दिल्ली