मतगणना को लेकर काउंटडाउन शुरू, कल होगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
रादौर, 11 मार्च (कुलदीप सैनी) - रादौर नगरपालिका चुनाव की मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। जिसको लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। आज रादौर एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी ने खुद मतगणना केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बुधवार 12 मार्च को सुबह आठ बजे से रादौर के आदर्श संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए हुए हॉल में मतगणना का कार्य किया जाएगा। जिसके बाद ईवीएम में बंद रादौर नगर पालिका के 14 वार्ड के पार्षद पदों व चेयरमैन के भाग्य का फैसला होगा। वहीं रादौर एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कुल चार राउंड में मतगणना का कार्य किया जाएगा, जिसके लिए हॉल में सात टेबल लगाए गए है। पहले दो राउंड में पार्षद पदों और उसके बाद दो राउंड में पालिका के चेयरमैन पद के मतों की गणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए, प्रशासन द्वारा जारी किये गए पहचान पत्र के आधार पर ही मतगणना केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।