बिहार में सुशासन की सरकार में आए दिन हत्या:नेता राबड़ी देवी
पटना, 20 मार्च - बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा, "बिहार में सुशासन की सरकार में आए दिन हत्या, बलात्कार, चोरियां हो रही हैं। सरकार के पास इसे रोकने की शक्ति नहीं है। होली में 2 दिन में 22 हत्याएं हुईं। सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सुशासन राज जंगलराज हो गया है।"
#बिहार