प्रासंगिक हैं किसानों द्वारा उठाये गए मुद्दे - नीरज कुमार
पटना, 20 मार्च - जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा है कि हालांकि किसानों पर कार्रवाई करना पंजाब सरकार का आंतरिक मामला है लेकिन यह भी देखना चाहिए कि किसानों द्वारा उठाये गए मुद्दे कितने प्रासंगिक हैं। इनके निराकरण के लिए जो कमेटी बनी थी उस पर कितना अमल हुआ है। किसान जिन मुद्दों पर संघर्ष कर रहे हैं उस पर संवाद का वातावरण होना चाहिए।
#किसानों
# नीरज कुमार

