पंजाब सरकार के साथ आज बैठक नहीं करेंगे किसान 

चंडीगढ़, 21 मार्च - किसान संगठनों ने घोषणा की है कि वे आज पंजाब सरकार के साथ बैठक नहीं करेंगे। इसके साथ ही किसान नेता बूटा सिंह बुर्ज गिल ने कहा कि 26 तारीख को विधानसभा की ओर मार्च नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 28 मार्च को सभी डीसी कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए 11 बजे मांग पत्र सौंपा जाएगा तथा 24 मार्च को सभी संगठनों की बैठक होगी। 
 

#पंजाब
# सरकार
# बैठक
# किसान