मुख्यमंत्री योगी ने आगामी त्योहारों और कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक
लखनऊ, 23 मार्च - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों और कानून व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी सभी त्यौहार शांतिपूर्वक मनाए जाएं, परंपरा के विपरीत कोई कार्य न किया जाए। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सभी जिलों में तीन दिवसीय 'जनपदीय विकास उत्सव' का आयोजन किया जाए। सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहें, त्यौहारों के संबंध में संवाद स्थापित करें। टेंपो, ई-रिक्शा चालकों और किराएदारों का सत्यापन किया जाए। ओवरलोडिंग को जीरो प्वाइंट पर ही रोका जाए, जिलों में गठित टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए। पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और PRV 112 सक्रिय रहें। चैत्र नवरात्रि में भीषण गर्मी के बीच श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, शामियाना, चटाई, साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था हो। धार्मिक स्थलों पर महिला पुलिस कर्मियों की विशेष तैनाती की जाए। सीमावर्ती क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। राजस्व विवादों का मिशन मोड में गुण-दोष के आधार पर समाधान किया जाए।