बारामुल्ला ओल्ड टाउन में कई घरों में लगी आग
जम्मू-कश्मीर, 24 मार्च - बारामुल्ला ओल्ड टाउन में कई घरों में आग लग गई। मोहम्मद आरिफ मीर (उप निदेशक, अग्निशमन सेवा) ने कहा कि शाम करीब 6:12 बजे हमें बारामुल्ला ओल्ड टाउन में आग लगने की सूचना मिली। 5 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। ऑपरेशन जारी है। नुकसान का आकलन अभी नहीं हुआ है। ओल्ड टाउन एक भीड़भाड़ वाला इलाका है, वहां ट्रैफिक जाम था इसलिए थोड़ी देरी हुई। आग में करीब 8-10 घर जलकर खाक हो गए हैं। एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं, इसके अलावा मुझे किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। अभी कूलिंग ऑपरेशन जारी है।
#बारामुल्ला ओल्ड टाउन में कई घरों में लगी आग