एमसीडी को 6897 हजार रुपये किए गए आवंटित 

नई दिल्ली, 25 मार्च - बजट पेश करने के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि डीएम कार्यालय को ज़िला परियोजना कार्य के लिए 53 करोड़ रुपये, किसी भी आपदा को रोकने के लिए 30 करोड़ रुपए से कमांड ऑफिस के लिए दिया जाएगा। वहीं एमसीडी को 6897 हजार रुपये दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो और भी देंगे। वहीं दूसरी तरफ फायर फाइटर और दमकल को बेहतर बनाने के लिए 100 जगहों पर छोटी फायर फाइटर होगी। 110 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। मुख्यालय के लिए अलग से काम होगा। जबकि होम गार्ड बढ़ कर 25 हजार होंगे।

#एमसीडी