खुरला किंगरा के अंतर्गत गांव भुचोवाल में देखने को मिली गुंडागर्दी
जालंधर, 1 अप्रैल - खुरला किंगरा के अंतर्गत गांव भुचोवाल में गुंडागर्दी देखने को मिली। इस दौरान हमलावरों ने कार की खिड़की तोड़ दी और धारदार हथियार से व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया। मामले की जानकारी पीड़ित परिवार के दामाद सनी ने साझा की। पीड़ित ने बताया कि कार में 5 से 6 लोग शराब पी रहे थे और 5 से 6 लोग कार के बाहर खड़े थे। जिसके बाद अन्य युवकों को बुलाकर उसके घर पर हमला कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इसमें विशाल सोनू, राहुल घई और रमन सहित 20-25 युवक शामिल थे। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों में से दो युवक थे, जो ज़मानत पर रिहा हुए थे। इस बीच परिवार ने अपनी जान बचाने के लिए घर का गेट बंद कर लिया। घटना की सूचना लांबड़ा पुलिस थाने में दे दी गई है।