चंडीगढ़ में भूपेश बघेल की अगुवाई में पंजाब कांग्रेस की बैठक हुई
चंडीगढ़, 11 अप्रैल (दविंदर सिंह)- लुधियाना में जल्द ही उपचुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले आज चंडीगढ़ में भूपेश बघेल की अगुवाई में पंजाब कांग्रेस की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में उपचुनावों पर चर्चा की जाएगी और रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान भूपेश बघेल ने बैठक में कहा कि हम संगठन को मजबूत करने का वर्ष मना रहे हैं, जिसके तहत देशभर में जिला अध्यक्षों की बैठकें हुई हैं। उन्होंने कहा कि पुराने कांग्रेसजनों को भी साथ लेकर चलना होगा और इसी के तहत आज जिला अध्यक्षों और युवाओं के साथ बैठक है। कांग्रेस में आंतरिक कलह को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी संगठन से चर्चा पार्टी के अंदर होती है और इस पर बाहर मीडिया में चर्चा नहीं होगी। तहव्वुर राणा को भारत लाने के संबंध में उन्होंने कहा कि शुरुआती काम कांग्रेस ने किया था और इसीलिए वह आज भारत आ पाया।