कर्नाटक के बेलगावी में बड़ा ट्रेन हादसा: पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे

बेलगावी (कर्नाटक), 15 अप्रैल - बेलगावी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मालगाड़ी महाराष्ट्र के मिराज की ओर जा रही थी। बेलगावी रेलवे पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। जांच और बहाली का काम जारी है।

#कर्नाटक
# बेलगावी
# ट्रेन
# पटरी
# मालगाड़ी