जम्मू-कश्मीर बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी
नई दिल्ली, 25 अप्रैल - जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। गोलीबारी के बाद फिलहाल इलाके में आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपुरा इलाके में सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।
छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
उधर, पाकिस्तान ने बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया। कोई हताहत नहीं हुआ।