कल उद्योग के लिए लॉन्च होगा 'FastTrack Punjab Portal'
चंडीगढ़, 9 जून (संदीप)- कल पंजाब के उद्योग के लिए ऐतिहासिक दिन है। उद्योग के लिए "फास्टट्रैक पंजाब पोर्टल" लॉन्च किया जाएगा। उद्योग लगाने के लिए अब सभी मंजूरियां 45 दिनों के भीतर दी जाएंगी। पंजाब में उद्योग को नई गति मिलेगी। मुख्य अतिथि अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान कल मोहाली में पोर्टल लॉन्च करेंगे।
#कल उद्योग के लिए लॉन्च होगा 'FastTrack Punjab Portal'