Hundal Car Wash पर चली ताबतोड़ गोलियां, एक की मौत
जालंधर , 19 जून - जालंधर के नकोदर के नेशनल कॉलेज के पास स्थित Hundal Car Wash पर ताबतोड़ गोलियां चलने का मामला सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार वाश पर 2 Fortuner और एक Swift गाड़ी मे सवार होकर कुवह लोग आये। जिन्होंने गाड़ी से निकलते ही गोलिया चलानी शुरू कर दी।कार वाश का मालिक लड्डु हुंदल उस समय वहा मौजूद था। बताया जा रहा है कि लड्डु द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई। इस घटना मे गोली कार वाश पर काम करने वाले जगा को लगी। जिसकी अस्पताल मे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#Hundal Car