बिक्रम सिंह मजीठिया को आज हाईकोर्ट से नहीं मिली कोई राहत
चंडीगढ़, 3 जुलाई - बिक्रम सिंह मजीठिया को फिलहाल हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। उनकी ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका पर कल फिर सुनवाई होगी। आपको बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनकी ओर से दायर याचिका में गिरफ्तारी को अवैध करार देते हुए रिमांड आदेश को रद्द करने की मांग की गई थी। मजीठिया का आरोप है कि उन्हें गलत तरीके से पुलिस हिरासत में रखा गया है। उन्होंने मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है।
#बिक्रम सिंह मजीठिया को आज हाईकोर्ट से नहीं मिली कोई राहत