स्कूटी सवार पत्रकार की पत्नी से लुटेरों ने छीने कान के कुंडल
जालंधर, 19 जुलाई - जालंधर में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लोग खुलेआम झपटमारों का शिकार बन रहे हैं। ताज़ा मामला भार्गव कैंप थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक वरिष्ठ पत्रकार अपनी पत्नी और पोते के साथ एक्टिवा पर सवार होकर झपटमारों का शिकार हो गए।
दरअसल, वरिष्ठ पत्रकार मेहर मलिक अपनी पत्नी प्रवीण मलिक और पोते के साथ एक्टिवा पर घर जा रहे थे। इसी दौरान शाम 5:40 बजे जब वह बूटा गांव से तिलक रोड की ओर घर जा रहे थे, तभी दो नकाबपोश बाइक सवार आए और उनकी पत्नी के सोने के कुंडल छीनकर फरार हो गए।
इस दौरान उनकी एक्टिवा का संतुलन बिगड़ गया और वह बाल-बाल गिरते-गिरते बचे। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की शिकायत भार्गव कैंप थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।