अमृतसर एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से कीमती विदेशी ई-सिगरेट बरामद 

अमृतसर/राजसांसी 30 जुलाई (राजेश कुमार शर्मा, हरदीप सिंह खीवा)- अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग की टीम ने 2 यात्रियों से कीमती विदेशी सिगरेट बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार, यात्रियों में से एक महिला थी और दूसरा उसका साथी था जो मलेशिया से अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। कस्टम विभाग की टीम ने जब उनके सामान की जांच की, तो उसमें से 1457 महंगी विदेशी सिगरेट बरामद हुईं।

#अमृतसर एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से कीमती विदेशी ई-सिगरेट बरामद