व्यापारी से 5 करोड़ की फि.रौती मांगने वाला बदमाश पुलिस मुठ.भेड़ में ढेर

यमुनानगर, 30 जुलाई - यमुनानगर में व्यापारी से 5 करोड़ की फिरौती मांगने और फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाला बीस हजार का इनामी बदमाश भीम सोमवार तड़के पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश की गोली सीआईए स्टाफ-1 के इंचार्ज राजकुमार और सीआईए स्टाफ-2 के इंचार्ज राकेश को लगी, लेकिन दोनों ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे वे सुरक्षित रहे। 
बदमाश भीम की तलाश पुलिस को कुछ दिन पहले अंबाला एनकाउंटर में पकड़े गए बदमाश अमन से पूछताछ के बाद लगी थी। जैसे ही पुलिस को भीम की लोकेशन मिली, सीआईए की दो टीमों ने उसे पकड़ने के लिए रटौली गांव के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख भीम ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया। भीम को 6-7 गोलियां लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल और बाइक बरामद की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। 

#व्यापारी से 5 करोड़ की फि.रौती मांगने वाला बदमाश पुलिस मुठ.भेड़ में ढेर