संसद के मानसून सत्र का आज 9वां दिन
नई दिल्ली, 31 जुलाई- संसद के मानसून सत्र का आज 9वां दिन है। बिहार मतदाता सत्यापन मुद्दे पर आज भी हंगामे के आसार हैं। विपक्ष ने सोमवार को लोकसभा में हंगामा किया था और मांग की थी कि ऑपरेशन संधूर के बाद, बिहार मतदाता सूची सत्यापन मुद्दे पर सदन में चर्चा हो।
इससे पहले, पिछले 3 दिनों (28-30 जुलाई) से संसद के दोनों सदनों में पहलगाम हमले और ऑपरेशन संधूर पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने युद्ध को नहीं रोका है। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री में हिम्मत है, तो वे सदन में कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।
इसके साथ ही, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पहलगाम हमले में मारे गए आतंकवादियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के आतंकवादी 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव में मारे गए। इन आतंकवादियों के नाम सुलेमान, अफगान और जिबरान थे।