पेनगंगा नदी में आई भीषण बाढ़ ने वाशिम जिले के कई गांवों को किया अलग-थलग 


वाशिम, 19 अगस्त - महाराष्ट्र: पेन तकली परियोजना से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण पेनगंगा नदी में आई भीषण बाढ़ ने वाशिम जिले के कई गांवों को अलग-थलग कर दिया है। रिसोड-मेहकर मार्ग पर महागांव पुल पानी में डूब गया है, जिससे यातायात बाधित हो गया है।

#पेनगंगा नदी