पीएम मोदी आज युवाओं पर केंद्रित ₹62,000 करोड़ की कई योजनाओं का करेंगे शुभारंभ
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज युवाओं के लिए अब तक की सबसे बड़ी पहल की शुरुआत करने जा रहे हैं. 62,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की इन योजनाओं का मुख्य फोकस शिक्षा, कौशल और रोजगार होगा. खास तौर पर बिहार को इस ऐतिहासिक घोषणा का केंद्र बनाया गया है, जहां नई योजनाओं से लाखों युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा. इसमें आईटीआई अपग्रेडेशन, नए विश्वविद्यालय, छात्रवृत्ति, स्किल डेवलपमेंट लैब और शिक्षा ऋण योजनाएं शामिल हैं जो युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी. वहीं, बिहार विशेष पैकेज से राज्य को कुशल जनशक्ति का हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठेगा. इस अवसर पर पीएम मोदी युवाओं से संवाद भी करेंगे.
#पीएम मोदी आज युवाओं पर केंद्रित ₹62
#000 करोड़ की कई योजनाओं का करेंगे शुभारंभ