सीतामढ़ी में सीता जन्मभूमि को 'विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित करेगा राजग


 पटना, 31 अक्टूबर  बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को जारी अपने घोषणा पत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने वादा किया कि यदि गठबंधन को फिर से सत्ता में आने का अवसर मिलता है, तो वह सीतामढ़ी जिले में स्थित देवी सीता की जन्मस्थली 'पुनौरा धाम जानकी मंदिरÓ को 'विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरीÓ के रूप में विकसित करेगा।     यह घोषणा उस समय आई है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त माह में पुनौरा धाम में भव्य 'माता जानकी मंदिरÓ के निर्माण की आधारशिला रखी थी। यह मंदिर 67 एकड़ भूमि पर विकसित किया जा रहा है और इसका निर्माण उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर की तर्ज पर किया जा रहा है।     घोषणा पत्र में कहा गया है, च्च्यदि बिहार में राजग को दोबारा जनादेश मिला, तो मां जानकी की पावन जन्मभूमि सीतामढ़ी को 'सीतापुरमÓ नामक विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा।

#सीतामढ़ी