जगदलपुर (छत्तीसगढ़): बस्तर में धान सोसाइटियों में पड़ा हुआ है, सड़ गया है :भूपेश बघेल
जगदलपुर (छत्तीसगढ़): पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "बस्तर में धान सोसाइटियों में पड़ा हुआ है, सड़ गया है। राइस मिलर्स पर दबाव डाल रहे हैं। उससे अवैध पैसा वसूली हो रही है। जांच करने जा रहे हैं तो प्रति क्विंटल 30 रुपए ले रहे हैं... विष्णु देव साय को सिर्फ बैठा दिया है, अदृश्य शक्ति सत्ता संचालित कर रही है। मैंने सुना है कि गुजरात से तीन लोग आए हैं जो सबका हिसाब रखते हैं।"
#जगदलपुर

