हिमाचल :विधानसभा के बाहर भी आवाज उठाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मंडी, हिमाचल प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष के मध्य में आबकारी नीति के कोटे में परिवर्तन करने को लेकर कहा, "...यह अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश चला है... बीच वित्तीय वर्ष में कोटे में भी बदलाव किया गया है और साथ-साथ (शराब की)एक पेटी पर लगभग 1250 रुपए का नुकसान होगा... इस नीति को लेकर भाजपा की सरकार बनने पर जांच होगी और अधिकारी व नेता जेल की सलाखों के पीछे होंगे... पूरे प्रदेश को लूट लिया गया है। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में जो हालात पैदा किए गए हैं उसे लेकर भाजपा अब चुप नहीं रह सकती है। हम मुखर होकर इस विधानसभा में भी आवाज उठाएंगे और विधानसभा के बाहर भी आवाज उठाएंगे।"

