पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट प्रोटोकॉल जारी:DGP ओपी सिंह


पंचकुला: हरियाणा के DGP ओपी सिंह ने दिल्ली विस्फोट की घटना पर कहा, "...पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट प्रोटोकॉल जारी है। जितने भी संदिग्ध छिपने की जगहें, पार्किंग स्थल, छोड़े गए वाहन, अन्य चीज़ें आदि हैं उनपर निगरानी रखी जा रही है... एजेंसियां भी अपना काम कर रही हैं। जिन परिवारों ने अपने सदस्य खोए हैं,  उनके प्रति हमारी संवेदना है। जो घायल हैं उनके स्वस्थ होने की हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। जिन्होने ऐसा किया है, संबंधित एजेंसियां उन्हें पाताल से भी ढूंढ निकालेंगी और उनको उनके किए की सजा मिलेगी।"

#हरियाणा