बिहार :10:05 बजे तक चुनाव आयोग की रिपोर्ट जेडीयू 62 भाजपा 59
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी रुझान दिख रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 10:05 बजे तक जेडीयू 62, भाजपा 59, राजद 34, लोजपा 15, कांग्रेस 10, हम 4, माले 2 और रालोमो, वीआईपी, AIMIM, माकपा एक-एक सीट पर आगे चल रही है। अभी तक कुल 192 सीटों पर रुझान सामने आए हैं।
#बिहार

