वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो का ट्रंप पर पलटवार
वेनेजुएला पर बढ़ते अमेरिकी दबाव के बीच वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने जवाब देते हुए काराकस में अपने समर्थकों को संबोधित किया। मादुरो ने हजारों समर्थकों से कहा कि देश गुलामों जैसी शांति नहीं चाहता, क्योंकि वॉशिंगटन के साथ टेंशन बढ़ रहा है। अमेरिका की बढ़ती मिलिट्री एक्टिविटी के हफ्तों बाद मार्च करने वालों को एड्रेस करते हुए मादुरो ने वॉशिंगटन पर नेवी डिप्लॉयमेंट के जरिए वेनेजुएला को टेस्ट करने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि देश जबरदस्ती पॉलिटिकल बदलाव लाने की किसी भी कोशिश का विरोध करेगा।
ट्रंप ने निकोलस मादुरो को किया था फोन
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वेनेजुएला राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के बीच फोन पर बात हुई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने फोन पर निकोलस मादुरो को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर खुद को और अपने परिवार को बचाना चाहते हो तुरंत देश छोड़कर कहीं और चले जाओ।

