पंजाब रोडवेज़ की बस पर फायरिंग, कंडक्टर घायल
फिरोज़पुर-फाज़िल्का रोड पर हुई वारदात
ममदोट (फिरोजपुर) 2 दिसंबर (राजिंदर सिंह हांडा) - गांव पीर खान शेख (शेख वाली पुली) के पास फिरोजपुर से गंगानगर जा रही पंजा रोडवेज बस नंबर PB 05 AB 5835 पर मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे बस कंडक्टर घायल हो गया। जिसके बाद बस ड्राइवर ने बस को सड़क पर लाकर लाखो के बहराम थाने के पास रोक दिया।
घटना की जानकारी देते हुए बस कंडक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि वह यात्रियों से भरी बस ला रहा था, तभी अचानक मोटरसाइकिल सवार तीन युवक मोटरसाइकिल के पास आए और बस पर 2 गोलियां चलाईं, जिनमें से कुछ उसके पैर में लगीं। उन्होंने बताया कि गोलियां चलाने के बाद बदमाश वहां से भाग गए। इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है। लाखो के बहराम थाने की पुलिस का कहना है कि घटनास्थल ममदोट थाने के तहत आता है, उन्हें सूचित कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक ममदोट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी और जांच और कार्रवाई जारी है।

