पाकिस्तान से आया ड्रोन पुलिस और सुरक्षा टीम मौके पर पहुँची


तरन तारन साहिब : पाकिस्तान से आया ड्रोन और अधूरी पिस्तौल बरामद, सूचना मिलते ही पुलिस व BSF ने खेतों को घेरापंजाब के जिला तरन तारन  के गांव डल्ल के खेतों में आज सुबह एक पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आया ड्रोन मिला है।ड्रोन के साथ ही एक अधूरी पिस्तौल भी बरामद की गई है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है।बताया जा रहा है कि एंटी-ड्रोन सिस्टम ने संदिग्ध हरकत पकड़ते ही तुरंत पुलिस और BSF को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा टीम मौके पर पहुँची और ड्रोन व हथियार को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह ड्रोन संभवतः सीमा पार से तस्करी या किसी गैर-कानूनी गतिविधि के उद्देश्य से भेजा गया हो सकता है।जांच दौरान ड्रोन के साथ एक अधूरी पिस्तौल भी पाई गई है, जिसकी जांच जारी है।

#पाकिस्तान