जोन खानपुर और जोन भैणीराम दयाल से AAP उम्मीदवार गुरजीत कौर और सतनाम सिंह झलारी जीते
सठियाला, 17 दिसंबर (जगीर सिंह सफारी) - बाल्का बाबा बकाला साहिब के तहत ब्लॉक रईया से जुड़े जोन खानपुर से AAP उम्मीदवार बीबी गुरजीत कौर चुनाव जीत गई हैं और जोन भैणी राम दयाल से सतनाम सिंह झलारी चुनाव जीत गए हैं। इस मौके पर सरपंच सोहन सिंह नौरंगपुर, सरपंच तेजिंदर सिंह, अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह ने उम्मीदवारों का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराकर अपनी खुशी जाहिर की।
#जोन खानपुर
# AAP

