राहुल गांधी देश भक्ती के बदले देशद्रोह का काम करते हैं- गिरिराज सिंह
पटना (बिहार), 23 दिसंबर - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा में विपक्ष नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, " ये राहुल गांधी देश भक्ती के बदले देशद्रोह का काम करते हैं। कोई भी विपक्ष का नेता देश के बाहर जाकर देश को गाली नहीं दे सकता है। नरेंद्र मोदी को अपशब्द बोलते-बोलते राहुल गांधी देश के बाहर जाकर देश को अपशब्द बोलने लगे हैं।
उन्होंने आगे कहा," ये बात सही है कि हमारा दिसंबर का माह शौर्य का माह है शाैर्य दिवस के रूप में इसे मनाने का काम करते रहे हैं और ममता बनर्जी जानबूझकर हुमायूं कबीर को बाबरी मस्जिद बनाने की इजाजत दी है। अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। ये बताता है कि इसके पीछे ममता बनर्जी का हिडन एजेंडा है। ममता बनर्जी इसलिए बाबरी मस्जिद बनवा रही हैं क्योंकि वहां पर हिंदू और मुस्लिम का विवाद पैदा हो लेकिन भूले नहीं देश के नौजवानों और हिंदुओं ने अगर आक्रांताओं के चिह्न को अयोध्या से हटा दिया तो आने वाले दिन में बंगाल में भी अगर कोई आक्रांताओं का नाम भी रखेगा तो कुछ भी हो सकता है।

