Delhi Police द्वारा Operation Aaghat के तहत 2800 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली, 27 दिसम्बर- दिल्ली में पेशेवर अपराधियों से लेकर मनचलों को सही करने के लिए दिल्ली पुलिस का नया फॉर्मूला एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस के अनुसार, दिल्ली में बदमाशों को कानून का पाठ पढ़ाने के लिए दिल्ली पुलिस ने पुलिसिया नियमों के तहत ऑपरेशन आघात 3.0 का आयोजन किया, जिसमें कई धाराओं में 2800 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

मीडिया से बातचीत में ज्वाइंट कमीशनर एस. के जैन ने बताया कि अभियान के तहत 2800 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई। साथ ही न्यू ईयर के दौरान क्राइम फ्री सेलिब्रेशन सुनिश्चित करने के लिए दोनों जिलों में 850 लोगों को हिरासत में भी लिया गया। पुलिस ने 350 लोगों को पब्लिक प्लेस पर शराब पीने के आरोप में भी गिरफ्तार किया है।
 
अधिकारियों के मुताबिक, अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चोर नेटवर्क को खत्म करना था। त्योहारों के दौरान लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हों। इससे बचाने के लिए 5 ऑटो-लिफ्टरों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, 231 टू व्हीलर और एक कार भी जब्त की गई है।

#Delhi Police द्वारा Operation Aaghat के तहत 2800 बदमाश गिरफ्तार