लुधियाना:जालंधर बाईपास पर बने एक स्कूल के पास  युवक की हत्या  


लुधियाना, 8 जनवरी (परमिंदर सिंह आहूजा) : जालंधर बाईपास पर बने एक स्कूल के पास  युवक की हत्या  हुई शव  बरामद कर  लिया गया । मरने वाले की पहचान दविंदर के तौर पर हुई है। उसकी उम्र करीब 30 साल की थी। दविंदर दो दिन पहले ही मुंबई से लौटा था और कुछ देर घर पर रहने के बाद वह अपने दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। आज सुबह कुछ लोगों ने उसकी लाश वहां पड़ी देखी और पुलिस को खबर दी।   पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। शक मरने वाले के दोस्त पर जताया जा रहा है।

#जालंधर