सिरमौर: हरिपुरधार हादसे में 12 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश, 9 जनवरी - सिरमौर जिले में हरिपुरधार के पास कुपवी से शिमला जा रही एक प्राइवेट बस के सड़क से नीचे गिरने से हुए हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है।
SDM सुनील कुमार कैथ ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी तक इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है। बस में 45 लोग सवार थे। सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है। प्रारंभिक तौर पर अभी यह नहीं बताया जा सकता कि दुर्घटना किस कारण से हुई है। इसकी गहन जांच की जाएगी। राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।
#सिरमौर
# हरिपुरधार

