मोदी'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में युवा नेताओं से बातचीत करेंगे


नयी दिल्ली, 10 जनवरी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह 12 जनवरी को होने वाले विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में देश भर के युवा नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने एक मजबूत और समृद्ध भारत बनाने में युवाओं की केंद्रीय भूमिका पर जोर  दिया।      प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में भारत के युवाओं को देश की आकांक्षाओं के पीछे प्रेरक शक्ति बताया। 
      श्री मोदी ने कहा, हमारी युवा शक्ति, अछ्वुत उत्साह और बेजोड़ जोश से भरी हुई एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध है। मैं विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में देश भर के अपने युवा साथियों के साथ बातचीत करने के लिए बहुत उत्सुक हूं। उन्होंने आगे कहा कि वह कार्यक्रम में भाग लेने वालों से मिलने के लिए उत्सुक हैं।

#भारत यंग लीडर्स डायलॉग