बहराइच में 11 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम और मिनी स्टेडियम का निर्माण
बहराइच 20 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला के अंतर्गत पयागपुर विकासखंड में युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्यारह ग्राम पंचायतों में आंबेडकर ओपन जिम पार्क तथा कुछ गांवों में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। यह कार्य जिलाधिकारी डॉ. अक्षय कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर प्रारंभ किया गया है। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अजय प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि ओपन जिम पार्कों के निर्माण से ग्रामीण युवाओं को व्यायाम और स्वास्थ्य सुधार की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसे पयागपुर क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, जो युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में सहायक सिद्ध होगी।
#बहराइच

