PSO विदीप दिलीप जाधव का अंतिम संस्कार 

 

सतारा: उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) विदीप दिलीप जाधव का अंतिम संस्कार कल रात सतारा में उनके पैतृक गांव में किया गया। उनके छोटे बेटे ने उनको मुखाग्नी दी। जाधव भी उसी दुर्भाग्यपूर्ण चार्टर प्लेन में सवार थे, जो कल बारामती में क्रैश हो गया था।

#विदीप दिलीप जाधव