करोड़ों की हैरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार


लुधियाना, 17 फरवरी (जसपाल अरोड़ा): एस.टी.एफ. लुधियाना यूनिट की पुलिस पार्टी ने राहों रोड मत्तेवाड़ा के पास नाकेबंदी दौरान कार सवार दो तस्करों को डेढ किलो हैरोइन व एक 32 बोर की अवैध पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूसों सहित काबू किया है। एस.टी.एफ. के ए.आई.जी. मुखविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके एस.टी.एफ. लुधियाना यूनिट के इंचार्ज हरबंस सिंह को गुप्त सूचना मिली कि मत्तेवाड़ा इलाके की ओर से नशा तस्कर भारीमात्रा में नशा तस्करी करके ला रहे हैं। उन्होंने तुरन्त राहों रोड मत्तेबाड़ा के पास नाकेबंदी कर ली। इस बीच कार सवार पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे परन्तु पुलिस पार्टी ने उन्हें कुछ दूरी पर रोक लिया। उनकी तलाशी लेने पर पुलिस पार्टी ने उनके कब्जे से डेढ़ किलो हैरोइन, एक अवैध पिस्तौल जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। पकड़े गये आरोपियों की पहचान अमृतसर के गांव मावा निवासी सुरजीत सिंह, अमृतसर के गांव जज्जा निवासी गुरजंट सिंह के रूप में हुई। पुलिस अनुसार आरोपी सुरजीत सिंह पहले खेतीबाड़ी का काम करता था। दो साल से वह नशे की तस्करी का कारोबार कर रहा था, वहीं आरोपी गुरजंट सिंह ने बताया कि वह पहले गायकी का काम करता था और वह पिछले 6 महीने से नशा तस्करी का कारोबार करता आ रहा है। वह दोनों हैरोइन पाकिस्तान के स्मगलरों से साथियों सहित लेकर आते थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके आज रिमांड हासिल कर लिया।