फिल्मों में आने के लिए बहुत कोशिश की ईशान खट्टर

‘धड़क’ फिल्म के हीरो यानि ईशान खट्टर अपनी फिल्म की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। जाह्नवी कपूर और ईशान की जोड़ी को फिल्म निर्माताओं ने काफी पसंद किया। यह फिल्म शशांक खेतान द्वारा निर्देशित थी, जिसमें उन्होंने राजस्थानी लड़के मधुकर वाघेला का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने काफी अच्छा कीर्तिमान स्थापित किया। जहां अन्य मेकर्स की नज़र में ईशान आ गए हैं, वहीं उनका कहना है कि फिल्मों में आने के लिए काफी कोशिश की। ईशान ने 2005 में बाल कलाकार के रूप में फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ में काम किया। बाद में ‘उड़ता पंजाब’ में निर्देशक अभिषेक चौबे के साथ उन्होंने असिस्ट किया। ईशान को अवार्ड विनिंग फिल्म ‘बियॉण्ड द क्लाउड्स’ में अदाकारी करने पर एक ड्रग डीलर के तौर पर उनको बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है। हर किसी ने उनके किरदार की जमकर तारीफ की। ईशान कहते हैं कि मैं मानता हूं कि मेरे घर में अभिनय वाला माहौल है, लेकिन मेरे लिए इंडस्ट्री में आना आसान नहीं था। मैं ‘धड़क’ के मेकर्स का बहुत धन्यवादी हूं। मैं ऐसी फिल्में करना चाहता हूं भविष्य में जिसकी कहानी दमदार हो जिसके द्वारा दर्शकों को कोई संदेश दिया जा सके। अब अनुराग वासु की फिल्म ‘लाइफ इन मैटर’ में इशान खट्टर अपनी अभिनय कला को दिखाएंगे। उनकी इस  फिल्म अभिषेक और सैफ अली खान के साथ जोड़ी होगी, जिससे इशान को अपने फिल्मी करियर के लिए काफी लाभ मिलेगा। ‘धड़क’ के कारोबार से इशान को काफी हौसला मिला है और उनके डांस की भी काफी प्रशंसा की गई।