ईटीटी अध्यापकों की परख अवधि 3 वर्ष से घटाकर की गई 2 वर्ष 

चंडीगढ़, 01 नवंबर - डायरेक्टर पंजाब शिक्षा विभाग द्वारा राज्यभर के जिला शिक्षा अफसरों को लिखी एक चिट्ठी में कहा गया है कि ईटीटी अध्यापकों का परख अवधि 3 वर्ष से घटाकर  2 वर्ष कर दी गई है। इसके साथ ही चिट्ठी में परख अवधि का समय पूरा करने संबंधी यह भी कहा गया है कि अध्यापकों का काम और आचरण संतोषजनक होना चाहिए। इस परख अवधि  के समय में अध्यापक के 'पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब' के नतीजों को भी सही ढंग से जांच करना अनिवार्य होगा। हर अध्यापक का परख अवधि का समय पार करने से पहले उसके सभी शैक्षिक और प्रोफेशनल प्रमाण पत्र की जांच की होगी।