ट्रांसपोर्ट माफिया का कारोबार कैप्टन सरकार में ज्यों का त्यों चल रहा : हरपाल सिंह चीमा

चंडीगढ़, 28 नवम्बर (अजायब सिंह औजला): पंजाब सरकार की मेहरबानी से ट्रांसपोर्ट माफिया का कारोबार ज्यों का त्यों चल रहा है।  यह प्रकटावा आज चंडीगढ़ में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक व विरोधी गुट के नेता हरपाल सिंह चीमा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा, प्रो. बलजिन्द्र कौर के अलावा जपतेश अरोड़ा आदि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा ने आरोप लगाया कि बादल परिवार ‘कंट्रैक्ट कैरेज’ में ‘स्टेज कैरेज परमिट’ की तरह अपनी बसें चला रहे हैं व जहां उनकी बसें दिल्ली एयरपोर्ट तक चलती हैं वहां खज़ाने को भी लाखों का चूना लगाया जा रहा है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार व पंजाब रोडवेज़ व पी.आर.टी.सी. की बसों को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट तक रोके जाने व इन नेताओं ने जहां दिल्ली सरकार द्वारा बाहरी राज्यों के लिए इस संबंधी नया प्रस्ताव साझी किया, वहां उन्हाेंने पंजाब की बसों के आगे एयरपोर्ट तक के मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का रुकावट होना बताया।आम आदमी पार्टी के इन नेताओं ने कहा कि पंजाब की जनता कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पर विश्वास जताते उन्हें सत्ता संभाली थी परन्तु कैप्टन पंजाब की जनता के साथ बादल परिवार के हित पूरे कर रहे हैं व इसकी मिसाल पंजाब से दिल्ली के एयरपोर्ट तक चलती प्राइवेट बसें हैं। इन नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि यह बसें कंट्रैक्ट कैरेज कैटागरी की आड़ में जा रही हैं जबकि सवारियां स्टेज कैरेज परमिट वाली बसों की तरह उठा रहे हैं जो मोटर व्हीकल एक्ट की उल्लंघना है व पूरी तरह गैर-कानूनी भी है। सुखपाल सिंह खैहरा व साथियों द्वारा इन्साफ मोर्चे की शुरुआत बारे बात करते हुए चीमा ने कहा कि खैहरा उनके लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। इन नेताओं ने यह भी कहा कि यदि हमारे इन साथियों में पंजाब हितों के लिए गैरत जागी है तो यह आप ही पार्टी छोड़ दें।