सौंठ में तेज़ी के आसार नहीं

नई दिल्ली, 15 फरवरी (एजेंसी): स्टॉकिस्टों की मुनाफा वसूली बिकवाली के कारण सौंठ में हाल ही में आई मंदी के बाद भी आगामी दिनों में इसमें तेजी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इसका प्रमुख कारण यह है कि प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में भी अब मंदी आने लगी है। राजधानी दिल्ली के आजादपुर स्थित थोक फल-सब्जी मंडी में बंगलौर, तिनसुकिया तथा दीमापुर से अदरक की आवक हो रही है। कोच्चि मंडी में सीजन के आरम्भ से अभी तक सौंठ की आवक नियमित नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि चालू फरवरी महीने के अंत या आगामी मार्च महीने के आरम्भ से ही आवक नियमित होगी। कोच्चि में इसकी कीमत क्वालिटी के आधार पर हाल ही में 10 रुपए मंदी होकर फिलहाल 270/280 रुपए प्रति किलोग्राम पर अ जाने की जानकारी मिली। वहां पुरानी सौंठ 250/260 रुपए के पूर्वस्तर पर ुकी रही। इधर, आपूर्ति सीमित बनी होने तथा खपत का सीजन होने और उठाव भी सुधरने से हाल ही में अदरक में 2/5 रुपए की तेजी आई है। आपूर्ति कमजोर पड़ने और लिवाली सुधरने के कारण यहां बंगलौर, तिनसुकिया एवं दीमापुर की अदरक की कीमत बढ़ाकर क्रमश: 72/75 रुपए, 62/65 रुपए एवं 60/65 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है।