बाहड़-मजारा में रास्ता देने की मांग को लेकर लोगों का रोष-प्रदर्शन 

मेहली, 06 अप्रैल - (गुरजिन्दर सिंह गुरू /सन्दीप सिंह) - फगवाड़ा-रोपड़ मुख्य मार्ग को चार मार्गी में बनाने का काम अपने युद्धस्तर पर चल रहा है, परंतु हाईवे अथॉरिटी द्वारा कई गांवों को जाने वाली सड़क को रास्ता  मुहैया नहीं करवाया जा रहा। इस कारण गांव बाहड़-मजारा में भी मुख्य मार्ग के बीच कोई रास्ता मुहैया नहीं करवाया जा रहा, जिस कारण इलाकावासी द्वारा हाईवे अथॉरिटी और प्रशासन के खिलाफ रोष-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान गांव बाहड़-मजारा, कुलथम, मंढाली, दुसांझां और अन्य अलग-अलग गांव के सरपंच, पंच और नगरवासियों ने बताया धार्मिक स्थान रोज़ा शरीफ़ मंढाली में अधिकतर संगत इसी मार्ग से ही नतमस्तक होने आतीं हैं उनको जहां मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। वहीं कुलथम अब्दुल्ला शाह रेलवे स्टेशन जोकि बाहड़-मजारा के बिल्कुल साथ ही है, मुख्य मार्ग और रास्ता न मिलने के कारण यहां आने वाले लोग और आसपास के गाँव के नगरवासी, जिमींदारों जिनकी खेती की जमीन मुख्य मार्ग के दोनों तरफ है को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। रोष-प्रदर्शन कर रहे इलाकावासियों ने सरकार और हाईवे अथॉरिटी से मांग  की है कि बाहड़-मजारा मुख्य मार्ग के दोनों तरफ बसा हुआ है यहां दोनों तरफ आने-जाने के लिए रास्ता मुहैया करवाया जाये, नहीं तो मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।