जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक अरेस्ट, कोर्ट ने 22 अप्रैल तक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली, 10 अप्रैल - राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और अलगाववादी समूहों को धन मुहैया कराने के मामले में जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक को आज दिल्ली की अदालत में पेश किया। जिसके बाद कोर्ट ने यासीन मलिक को 22 अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया है। बता दें एनआईए की विशेष अदालत ने जांच एजेंसी को उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने का आदेश देने के बाद मलिक को मंगलवार शाम राष्ट्रीय राजधानी लाया गया था।