महिलाओं पर की विवादित टिप्पणी का मामला: पांड्या-राहुल ने लोकपाल के सामने रखा अपना पक्ष

मुंबई, 10 अप्रैल (वार्ता) : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल ने एक टीवी शो में महिलाओं पर की गयी विवादित टिप्पणी के मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल डीके जैन के समक्ष अपना पक्ष रख दिया है। बीसीसीआई  के लोकपाल न्यायाधीश डीके जैन ने दोनों को यह समन भेजा था जिसमें पांड्या को 9 तथा राहुल को 10 अप्रैल को मुंबई में सुनवाई के लिये हाजिर होने के  लिये कहा गया था। न्यायाधीश डीके जैन ने कहा, ‘पांड्या और राहुल ने मुझसे मुलाकात की है और मामले पर अपना पक्ष रखा है।’ उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने फरवरी में न्यायाधीश जैन को लोकपाल नियुक्त किया था और उनकी नियुक्ति के बाद यह पहला मामला होगा जिसमें वह फैसला सुनाएंगे। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने फैसला लेने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की है। हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन और राष्ट्रीय चयनकर्ता मामले का जल्दी फैसला चाहेंगे क्योंकि विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन 15 अप्रैल को होना है।