बठिंडा से ‘हैट्रिक’ लगाने के लिए अकाली दल उत्सुक

मानसा, 15 अप्रैल (बलविंदर सिंह धालीवाल) : चाहे शिरोमणि अकाली दल द्वारा राज के चर्चित लोक सभा हलका बठिंडा से फिलहाल आधिकारिक तौर पर उम्मीदार का ऐलान नहीं किया गया, परन्तु इस हलके से ‘हैट्रिक’ मारने के लिए अकाली दल उत्तावला है। अब इस बात में कोई दो राएं नहीं है कि केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को पार्टी द्वारा तीसरी बार चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है, इसी कारण उम्मीदवार व पार्टी नेताओं ने पिछले माह से चुनाव सरगर्मी शुरू की हुई हैं जबकि पिछले सप्ताह से अकालियों ने सरगर्मी एक दम तेज़ कर दी हैं। बीबी बादल गांवों, शहरों में चुनाव जलसों को संबोधित करते हुए जहां अपने 10 वर्ष के कार्यकाल की प्राप्तियों को गिनाते हुए कांग्रेस को वंगार रही हैं वहीं बठिंडा व मानसा ज़िलों के पार्टी नेता अलग तौर पर बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने आज भी मानसा ज़िले में कई इक्ट्ठों को संबोधित करते विरोधियों को आड़े हाथ लिया। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल व यूथ विंग शिरोमणि अकाली दल के इंचार्ज बिक्रम सिंह मजीठिया भी हलके में विचार रहे हैं। दूसरी ओर राज की सत्ताधारी धिर कांग्रेस पार्टी के नेता व वर्कर खामोख हैं। निजी तौर पर पार्टी के ज़िला प्रधान बैठकें तो कर रहे हैं पर वह किस उम्मीदवार को मैदान में उतारा जायेगा, संबंधी वर्करों को कुछ भी कहने से खामोश हैं। कुल मिलाकर सत्ताधारी पार्टी के वर्कर उम्मीदवार का ऐलान न होने कारण निराश हैं व वह मांग भी कर रहे हैं कि हरसिमरत के मुकाबले किसी दिग्गज़ को चुनाव अखाडे में लाया जाए। खैहरा व बलजिंदर कौर एक दूसरे को देंगे चुनौती : 2017 की विधानसभा चुनाव समय 9 हलकों में से 5 हलकों पर जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी की यहां हंसी वाली स्थिति बनी हुई है। पार्टी द्वारा बर्खास्त किए गए विधायक सुखपाल सिंह खैहरा जो पंजाब एकता पार्टी के प्रधान भी हैं, बठिंडा से पंजाब जमहूरी गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। उनकी हिमायत में पार्टी के मानसा हलके से बागी उम्मीदवार नाज़र सिंह मानशाहिया व मौड मंडी के विधायक जगदेव सिंह कमालू के अलावा ओर भी नेता हैं ,जबकि आप द्वारा इस हलके से तलवंडी साबो से विधायकों प्रो. बलजिंदर कौर को उम्मीदवार बनाया गया है, ने भी बठिंडा ग्रामीण से विधायक रुपिंदर सिंह रूबी व बुढलाडा हलके के विधायक बुद्ध राम ने पार्टी नेताओं के साथ चुनाव सरगर्मी शुरू कर दी हैं। इस हलके में आप के 6 विधायक 3-3 में बांटे हुए हैं। दिलचस्प बात यह है कि खैहरा जो पहले कांग्र्रेस व अकाली दल को निशाना बनाते थे, ने अब आप उम्मीदवार प्रो. बलजिंदर कौर को भी मुख्य निशाना बना लिया है व प्रो. भी खैहरा को टारगैट कर रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल (अ) द्वारा पार्टी के सचिव भाई गुरसेवक सिंह जवाहरके उम्मीदवार घोषित किए गए हैं, ने भी पिछले 20 दिनों में दिन रात एक किया हुआ है।