गांधी धाम-अमृतसर हॉलीडे स्पैशल रेलगाड़ी अमृतसर पहुंची

अमृतसर, 17 अप्रैल (गगनदीप शर्मा) : रेलवे विभाग द्वारा शुरू की गई गांधी धाम-अमृतसर हॉलीडे रेलगाड़ी गत रात्रि अमृतसर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। अमृतसर से कुल 212 यात्री इस रेलगाड़ी में बैठे। कुछ समय रूकने के बाद यह रेलगाड़ी प्रांतकाल 3.00 बजे गांधी धाम (गुजरात) के लिए रवाना हो गई। एक महीने के लिए शुरू की गई इस स्पैशल रेलगाड़ी के चलने की जानकारी का अभाव होने की वजह से अमृतसर से नाममात्र यात्री ही रवाना हुए। बताने योग्य है कि इससे पहले यह रेलगाड़ी सिर्फ जालंधर तक ही आती थी। सिख श्रदलुओं की लंबे समय से चलती आ रही मांग के चलते अब रेलवे विभाग द्वारा इस रेलगाड़ी को अमृतसर तक चलवा दिया गया है। इन प्रयासों में अमृतसर लोक सभा सीट के कांग्रेसी उम्मीदवार स. गुरजीत सिंह औजला का नाम भी शामिल है। उनके प्रयासों की बदौलत ही रेलवे ने इस रेलगाड़ी को अमृतसर तक चलाने को हरी झंडी दी है। 
इस स्पैशल रेलगाड़ी का रूट
एक महीना चलने वाली यह स्पैशल रेलगाड़ी हरेक बुधवार अमृतसर रेलवे स्टेशन से प्रांतकाल 3.00 बजे चलकर जालंधर, लुधियाना, हिसार, सादुलपुर, चुरु, रतनगढ़, सुजानगढ़, लदनुन, डिडवाना, छोटी खोटु, खाटु, देगाना, मेरता रोड, गोटा, जोधपुर, लुनी, समदारी, मोकलसर, जलौर, मोदरानए मरवाड़, भिनमाल, , धनेराए भिल्दी, दियोदढ़, रधनपुर, संतलपुर, समख्याली, भचौ से होते हुए गांधी धाम (गुजरात) पहुंचेगी।